Search

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के समर्थन में कुकी, मैतेई समुदाय ने कहा, फैसला सही नहीं...

NewDelhi/Imphal : जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के फैसले का मैतेई समुदाय ने विरोध कर रहा है, जबकि कुकी समुदाय के लोग केंद्र की मोदी सरकार के फैसले से खुश बताये जाते हैं. मैतेई समुदाय की बात करें तो उसका मानना है कि एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में किसी सक्षम व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्त करना चाहिए कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू करने का फैसला सही नहीं है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले पर कुकी समुदाय की संस्था ITLF ने सहमति जताई है. कहा कि CM बदलने से कुछ नहीं होगा. बता दें कि फोरम(ITLF) कुकी समुदाय के लिए अलग प्रशासन की भी मांग कर रहा है.

भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा, विधानसभा अभी भी निलंबित अवस्था में है

राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के संदर्भ में मणिपुर भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा है कि विधानसभा अभी भी निलंबित अवस्था में है. कुछ समय बाद हालात ठीक हुए तो सदन चलाये जाने पर विचार हो सकता है. केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया था. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के 4 दिन बाद यह फैसला लिया गया.

राष्ट्रपति जब चाहें विधानसभा बहाल कर सकती हैं

भाजपा सांसद और पार्टी की नॉर्थ-ईस्ट इकाई के प्रभारी संबित पात्रा ने आज शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी राज्य में शांति रहेगी और इससे कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही अवैध घुसपैठ से सख्ती से निपटा जायेगा. संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर के राज्यपाल की रिपोर्ट दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य विधानसभा को सस्पेंड कर दिया है. कहा कि परिस्थितियों के अनुसार राष्ट्रपति जब चाहें विधानसभा बहाल कर सकती हैं. जहां तक ​​भाजपा का सवाल है, हम राज्य में शांति बनाए रखने की कोशिश करेंगे और मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp